Post Views: 245
करना है तो कर, वरना टाइम पास मत कर
तेरे जैसे आये कितने छत्तीस मेरे लाइफ में,
उन सबमे में थे सारे गुण, जैसे एक तवाइफ़ में l
साथ घूमना शापिंग करना हर लड़की का पेशा है,
केवल तुमसे प्यार करे, देखा न कोई ऐसा है l
कहता हूँ मैं बात ये सच्ची, दम हो तो बर्दाश्त कर
करना है तो कर, वरना टाइम पास मत कर ll
दिन का चैन, नीद रात की, हम सब लड़के खोते है,
तब जाकर कही जरा सा बैंक बैलेंस जोड़ते है l
तुम सब केवल हुश्न दिखाकर, सारा मॉल उड़ाती हो,
मन में होता कपट तुम्हारे, झूठा प्यार दिखाती हो l
खुद के पैसो पर ऐश करो, ऐसी अपनी औकात कर
करना है तो कर, वरना टाइम पास मत कर ll