October 2021

रिश्ते तोड़ने से अच्छा है दूरिया बना ले-

अगर एक इंसान की वजह से परिवार में कलह और अशांति फ़ैल रही हो तो उसे अलग कर देना चाहिए। ऐसा भी हो सकता है वह अकेला व्यक्ति अपनी जगह सही हो या ऐसा भी तो हो सकता है की सिर्फ वही सही ह। परन्तु बाकी लोगो की मानसिकता उसके खिलाफ है इस स्थिति में उस व्यक्ति को स्वयं ही उनसे दूर हो जाना चाहिए।

अगर आप अपने रिश्ते को बरक़रार रखना चाहते है तो या कोई बड़ी बात नहीं है, अगर आपने दुरी बना ली तो बाद में नजदीकियां हो सकती है, लेकिन अगर अपने रिश्ते तोड़ने की कोशिश की तो आप उसे फिर जोड़ नहीं सकते।
होता यूँ है की बाकि परिवार के लोग जिनकी मानसिकता एक जैसी है अगर उनके बीच में किसी भी तरह का मनमुटाव या वाद विवाद होता है तो कुछ दिन बाद सब कुछ सामान्य हो जाता है ,
परन्तु यदि ऐसा आपके साथ होता है तो सभी लोगो को कुछ ज्यादा ही ठेस पहुँचता है क्योकि आपसे ऐसी उम्मीद नहीं होती, भले ही आपने सही सुझाव दिया हो या सही आवाज उठाई हो, इस स्थिति में सब आपके खिलाफ हो जाते है।

अतः आपको अपने मानसिक स्थिति को बिलकुल ही सामान्य अवस्था में रखकर निर्णय लेना चाहिए।

इसे भी पढ़े – अनचाहे रिश्तो में कोई स्थिरता नहीं होती

रिश्ते तोड़ने से अच्छा है दूरिया बना ले- Read More »

प्रश्न चिन्ह

?

प्रश्न चिन्ह, एक चिन्ह ही नहीं अपने आप मे एक शब्द, वाक्य तो क्या पूरी किताब हैं। लोग इसे प्रयोग करने से नहीँ हिचकिचाते।

परंतु जिन किसी पर भी प्रश्न चिन्ह लग जाता है, तो सारी जिंदगी उसे  जिंदगी उस प्रश्न चिह्न का समाधान ढूढ़ने में लग जाता है।  किसी के ऊपर भी सवाल उठाने से पहले एक बार सोच विचार अवश्य कर ले। 

क्या अमुक व्यक्ति पर सवाल उठाने से आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा।  अगर ऐसा मुमकिन है तो कर सकते है परन्तु दूसरे पहलू पर भी विचार करे की आपके इस कदम से सामने वाले की जीवन शैली पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 

कही ऐसा न हो की आपके मात्र कुछ ही लाभ के अपेक्षा सामने वाले का ज्यादा नुकसान हो रहा है, ऐसी स्थिति में आपको थोड़ी सी इंसानियत दिखाते  हुए सामने वाले की भी परवाह करने की जरुरत है            इसे भी पढ़े –अपनी परवाह करने वाले को लापरवाही से न देखे..                              

अकेलानन्द

प्रश्न चिन्ह Read More »

अनचाहे रिश्तो में कोई स्थिरता नहीं होती !

मानते है की आपने उसके लिए अपने दिल को काफी तकलीफे दी है, एक छोटी सी आस दिल के किसी कोने में अभी भी दीपक की लौ की तरह जगमगा रही है।

कभी वो भी शायद तुम्हे मन ही मन प्रेम कर बैठी हो , तुम्हारे साथ जाने अनजाने बहुत से लम्हे जिए हो, तुम्हे देखकर उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी, परन्तु………………

वो दिन शायद आपकी जिंदगी के सबसे बड़े खुशनसीब दिन थे, शायद ऊपर वाला भी तुम्हारी जोड़ी का आनंद ले रहा था ……

पर अफ़सोस की बात तो ये है की—

जो तुम्हे मिल नहीं सकता, तुम जिसके लायक अब रहे ही नहीं, जिसे चाहकर भी अपना नहीं सकते, उसे पाने की बात तो दूर एक अनजाना रिश्ता भी नहीं रख सकते।

तो फिर उसके लिए अपने दिल को कोसने या अपने रक्त कोशिकाओं को जलाने का कोई औचित्य नहीं .

समझदार बने और सच्चाई को स्वीकार करने का साहस भी रखे

अनचाहे रिश्तो में कोई स्थिरता नहीं होती ! Read More »