सारे नेता बड़े दगाबाज रे
सारे नेता बड़े दगाबाज रे

दगाबाज रे , हाय दगाबाज रे
सारे नेता बड़े दगाबाज रे
नेता नेता हाय नेता ….. नेता नेता
छोटे नेता.. बड़े नेता .. बैठे नेता .. खड़े नेता
सारे नेता बड़े दगाबाज रे
कल लिए वोट भूल गए आज रे
दगाबाज रे सारे नेता बड़े दगाबाज रे
आते चुनाव में गिर जाते पाँव में
देखे न धरम जतिया ……
कहते जिताओगे तो साथ खड़े पाओगे
दिन हो या हो रतिया …….
बस एक बार हम पर एहसान कई दे
हमरा मुहर पर इस बार ध्यान दई दे
फिर तो न करिहे इ तोहसे बात रे
दगाबाज रे .. सारे नेता बड़े दगाबाज रे
वादा किये है जो पूरा न करते है
जाने है सब बतिया ….
करते घोटाले है दिन इनके काले है
मारी गई है मतिया ….
इक से इक बढकर इनके है पाप रे
फिर भी छबि इनकी रहती है साफ़ रे
हाय दगाबाज रे .. दगाबाज रे ..
सारे नेता बड़े दगाबाज रे
सारे नेता बड़े दगाबाज रे Read More »









