election

राहुल ये रो रो कहे

इक बार बनाकर पी एम् हमको देखो मोदी जी

 

जो मैं  इतना जानता पी एम् बनना बे-आस

राजनीति को छोड़कर ले लेता सन्यास

राहुल जी मोदी जी से प्रार्थना करते हुए

एक बार बनाकर पी एम् हमको देखो मोदी जी

राहुल ये रो रो कहे ।

एक बार चलाकर शासन हम देखेंगे मोदी जी

राहुल ये रो रो कहे।।

क्या काला धन होता है, क्या घोटाला होता है,

नदियों का पानी क्यों गन्दा नाला होता है,

एक बार हमें भी बजट पास करने दो मोदी जी

राहुल ये रो रो कहे।।

एच 1 बीजा से क्यों हमें ट्रम्प डराता है,

टैरिफ हम पर क्यों वो 100 परसेंट लगाता है,

एक बार ट्रंप से मीटिंग तो करवा दो मोदी जी

राहुल ये रो रो कहे।।

सभी चुनाव से पहले क्यों धमाका होता है,

ई वी एम् मशीन से वोटो का क्यों डाका होता है,

बैलेट  पेपर से वोट जरा डलवा दो मोदी जी

राहुल ये रो रो कहे।।

(मोदी जी – भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री , राहुल – कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष , ट्रंप- अमेरिका के राष्ट्रपति , एच 1 बीजा – ट्रंप द्वारा भारतीयों पर लगाया आदेश , ई वी एम् मशीन – जिससे वोट डाला जाता है )

इसे भी पढ़े : मुझे वोट देने का क्या लोगे तुम 

राहुल ये रो रो कहे Read More »

मुझे वोट देने का क्या लोगे तुम

मुझे वोट देने का क्या लोगे तुम –

 

मुझे वोट देने का क्या लोगे ?

नेता जी का कथन –

रुपया या पैसा नगद लोगे तुम

या बिजली पानी मुफत लोगे तुम

वोटर मेरे ये बता दे मुझे

मुझे वोट देने का क्या लोगे तुम

बस में फ्री का टिकट लोगे तुम

या वादों के मीठे शब्द लोगे तुम

चाचा मेरे ये बता दो मुझे

मुझे वोट देने का क्या लोगे तुम

अरे कुछ तो बोल, मुंह तो खोल

दारु की नदिया बहा दुंगा

जिस भी हिरोइन का नाम बता

गलियों में तेरे नचा दुंगा

अब पीने की कोई जगह लोगे तुम

चखने में चिकन मटन लोगे तुम

वोटर मेरे ये बता दे मुझे

मुझे वोट देने का क्या लोगे तुम

वोटर का जवाब – 

झूठा है वादा तेरा, ऐतबार कोई नहीं

बेईमान सब है बड़े, इमानदार कोई नहीं

तू स्वार्थी है कपटी है , पागल बनाता है

जब जीत जाता है आँखे दिखाता है

अपना भी जमीर है ऐसा थोड़े होता है

वोट के बदले सदा नोट नहीं होता है

अरे जिसको भी चाहे पिला दोगे तुम

नशे में साथ अपने मिला लोगे तुम

नेता मेरे ये बता दे मुझे ,

यंहा से भाग जाने का क्या लोगे तुम

मेरे देश को बचाने का क्या लोगे तुम

 

मुझे वोट देने का क्या लोगे तुम Read More »