एकतरफा प्यार

Spread the love

एक- तरफा प्यार

हम दोनों कुछ यूँ ही मिले थे,

न जाने कब के सिलसिले थे l

प्यार हमें बिना तर्क था ,

लेकिन उसमे कुछ फर्क था ll

मैं सच्ची मोहब्बत करता था,

वो कच्ची मोहब्बत करती थी l

मैं जी जान से उसपर मरता था ,

और वो टुकडो में मरती थी ll

दिल की बातें अपने दिल से ,

मैं रोज उसे बतलाता था l

है इश्क मुझसे तुमसे कितना,

बस हर पल यही जताता था ll

वो आधे मन से मेरी बातें,

सुन करके  बात घुमा देती l

प्यार से नजर मिलाने पर,

वो पलके अपनी झुका लेती ll

मैं समझा था है शर्मीली,

इसलिए वो नजर झुकाती है l

है कुछ तो प्यार उसे मुझसे,

वो तभी तो मिलने आती है ll

मेरे लिए संकल्प थी वो,

मैं उसके लिए विकल्प सदा l

वो मेरे हर साँस में बसती थी ,

मैं जीवन में उसके यदा कदा ll

वो छोड़ मुझे जा सकती है ,

मैं फिर भी उसको  चाहूँगा l

वो प्यार भी केवल मेरा था,

अब मैं ही उसे निभाऊंगा ll

इसे भी पढ़े : वो जिन्दगी में आते ही क्यों है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *