भला किसी का कर न सको तो Leave a Comment / काव्य / By Akelanand Spread the love Post Views: 568 बुरा किसी का कर न सको तो, भला किसी का मत करना। कांटे बनकर चुभ न सको तो, बनकर फूल तू मत रहना।। बन न सको हैवान अगर तुम, कम से कम शैतान बनो। नही कभी भगवान बनो तुम, न ही कभी इंसान बनो। पापकर्म अपना न सको तो, पुण्य के पथ पर मत चलना।। कांटे बनकर चुभ न सको तो, बनकर फूल तू मत रहना।। इसे भी पढ़े – तूने मुझे बुलाया मेरी वाली ए …