?
प्रश्न चिन्ह, एक चिन्ह ही नहीं अपने आप मे एक शब्द, वाक्य तो क्या पूरी किताब हैं। लोग इसे प्रयोग करने से नहीँ हिचकिचाते।
परंतु जिन किसी पर भी प्रश्न चिन्ह लग जाता है, तो सारी जिंदगी उसे जिंदगी उस प्रश्न चिह्न का समाधान ढूढ़ने में लग जाता है। किसी के ऊपर भी सवाल उठाने से पहले एक बार सोच विचार अवश्य कर ले।
क्या अमुक व्यक्ति पर सवाल उठाने से आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा। अगर ऐसा मुमकिन है तो कर सकते है परन्तु दूसरे पहलू पर भी विचार करे की आपके इस कदम से सामने वाले की जीवन शैली पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
कही ऐसा न हो की आपके मात्र कुछ ही लाभ के अपेक्षा सामने वाले का ज्यादा नुकसान हो रहा है, ऐसी स्थिति में आपको थोड़ी सी इंसानियत दिखाते हुए सामने वाले की भी परवाह करने की जरुरत है इसे भी पढ़े –अपनी परवाह करने वाले को लापरवाही से न देखे..
अकेलानन्द