Post Views: 1,923
तूने मुझे बुलाया मेरी वाली ए..
मैं भागा- भागा आया मेरी वाली ए…
वो बेलन वालिये वो चिमटा वालिये
वो झाड़ू वालिये वो सैंडल वालिये..
तूने मुझे बुलाया मेरी वाली…. ए
मैं भागा- भागा आया मेरी वालिए।।
आंखों पर था मैं पट्टी बाँधा
समझा था तुझे कृष्ण की राधा
सारे लोगों ने समझाया
अपना अपना दुखड़ा सुनाया
पर मैं समझ न पाया उनकीं वाली ए..
तेरे जाल में फंसता आया सबकी वालिये।
तूने मुझे बुलाया मेरी वाली ए….
मैं भागा भागा आया मेरी वाली ए……।।