मेरी वाली वेकअप करके मेकअप करती है ,बात बात पर मुझसे वो ब्रेकअप करती है
बात बात पर मुझसे वो ब्रेकअप करती है
कवि एवं अभिनेता – बीरेंद्र गौतम (अकेलानंद )
मेरी वाली वेकअप करके मेकअप करती है ।
बात बात पर मुझसे वो ब्रेकअप करती है ।।
किसी से मिलने जाऊ या किसी से मैं बतियाऊं,
सुबह शाम मोबाईल मेरा चेकअप करती है।
नए पुराने दोस्त किसी से कभी न मिलने देती,
गर लडकी के बगल से गुजरूँ पूरी खबर वो लेती ।।
खुद तो कितने लडको से वो हैण्ड शेकअप करती है,
बात बात पर मुझसे वो ब्रेकअप करती है ।।
इस सन्डे को कपड़े मांगे उस सन्डे को सैंडल,
खर्चा इतना करवाती अब होती नही है हैंडल ।
मिलते ही सैलरी सारी वो टेकअप करती है,
बात बात पर मुझसे वो ब्रेकअप करती है ।।
सुबह सुबह बिस्तर से बोले जल्दी दे दो काफी,
गलती चाहे वो करती फिर भी मैं मांगू माफ़ी ।
जाने की धमकी देती, फौरन पैकअप करती है ,
बात बात पर मुझसे वो ब्रेकअप करती है ।।
इसे भी पढ़े – आओ किस्सा तुम्हे सुनाये पतियों के अपमान की
मेरी वाली वेकअप करके मेकअप करती है ,बात बात पर मुझसे वो ब्रेकअप करती है Read More »