अपने अंदर के भावना को दबाये नहीं, समय पर जता देना चाहिए

Spread the love

अगर आप को किसी भी व्यक्ति या जीव पर प्रेम अथवा नकारत्मक भाव आ रहे है तो कोशिश करे की उसी समय प्रदर्शित कर दे या उसके साथ साझा कर दे। मान लो आपका कोई मित्र, सहकर्मी या रिश्तेदार आपको बार बार परेशान कर रहा है या उसकी कुछ आदते या बाते आपको अच्छी नहीं लगती तो उसे अनदेखा कर देना चाहिए एक या दो बार के लिए, लेकिन अगर यह प्रक्रिया निरंतर आपके साथ हो रही है तो आपको उससे दूरिया बना लेना चाहिये लेकिन अगर स्थिति ऐसी हो की आप उससे दूर यही हो सकते जैसा की वो आपका सहकर्मी है या आपसे ऊँचे पद पर है तो एक बार उसे समझा देना चाहिए की आपको ये बर्ताव पसंद नहीं है।


अगर अपने समय रहते ऐसा नहीं किया तो आपके अंदर जो उस अमुक व्यक्ति के लिए ईर्ष्या या क्रोध की भावना पल रही है किसी दिन एक ज्वालामुखी की तरह फट सकता है और उसके लिए किसी बड़े कारण की भी जरूरत नहीं होगी , और इतने दिनों तक जैसा की आप सोच रहे थे की आपके रिश्ते में कोई तनाव न हो उस समय आप दोनों के पास कोई विकल्प ही नहीं रह जायेगा।
और काफी दिनों की नजदीकियां हमेशा हमेशा के लिए दूरियों में बदल जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *